धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में बनासो तथा विष्णुगढ़ स्थित महाविद्यालय तथा उच्च विद्यालय में 30 सितंबर को राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार वनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वाधान में महाविद्यालय इकाई द्वारा राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कुमारी स्वर्णा मिश्र, प्रो. बबली कुमारी, प्रो. ओमकार नाथ शर्मा, प्रो. संजय चौरसिया, प्रो. अशोक झा, प्रो. वीरेन्द्र देव, प्रो. शशि देव, प्रो. राघवेंद्र प्रताप, प्रो. सरोज श्रीवास्तव, प्रो. चंदन कुमार, प्रो. राजेश कुमार, संतोष कुमार, आदि।
विनोद कुमार, धर्मनाथ महतो, सौरभ सुमन, प्रकाश कुमार, लक्ष्मण कुमार, कॉलेज के बीएड सत्र 2021-23 एवं 2020 -2022 के स्वयंसेवकों ने संबंधित विद्यालयों के प्रभारीयों एवं शिक्षकों के सानिध्य में विद्यार्थियों के बीच राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े पर विशेष चर्चा किया।
339 total views, 1 views today