खोई गरिमा को वापस लाने को संघर्ष करूंगी-बंदना
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर की अपनी एक पहचान रही है। उस पहचान को बनाये रखने और ताजपुर की गरिमा को वापस लाने के लिए संघर्ष जरूरी है। जनता ताजपुर के चौमुखी विकास के लिए वोट जरूर करे। उक्त बातें ताजपुर नगर परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने 30 सितंबर को क्षेत्र के दौरे के क्रम में कही।
उन्होंने कहा कि ताजपुर में दूध फैक्ट्री, चप्पल फैक्ट्री, छड़ फैक्ट्री, अंग्रेजी शासनकालीन अनुमंडल कार्यालय, 1972 तक संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र, कई बड़े कल- कारखाने, कई सरकारी कार्यालय समेत अन्य फैक्ट्री, कल- कारखाने, कार्यालय चुप्पा, नकारा एवं निजी घर भरू जनप्रतिनिधि के कारण ताजपुर को खोना पड़ा।
इसके खिलाफ जनता को गोलबंद कर संघर्ष करने के बजाय जन प्रतिनिधि निजी लाभ लेकर चुप रहे। परिणाम हुआ कि क्षेत्रवासी बेरोजगार होते चले गये। क्षेत्र के रहिवासियों को काम की खोज में दूसरे राज्यों की ओर पलायन करना पड़ रहा है। कई लोग तो लौट के भी नहीं आ पाते हैं।
महिला नेत्री बंदना ने कहा कि मैं संगठन से जुड़ी हूँ। पहले से उक्त मुद्दों पर कार्य करती रही हूँ। मेरे पास बेहतर टीम है। बेहतर वातावरण, इंफ्रास्ट्रक्चर, कानून- व्यवस्था बनाकर रखने में सहयोग देकर फिर से कल- कारखाने, उद्योग- धंधे, कार्यालय आदि को स्थापित कराने का प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि ताजपुर वासी आगामी 10 अक्टूबर को ईवीएम में वटन दबाकर मुझे विजयी बनाएं।
130 total views, 2 views today