अंचलधिकारी अपने स्तर पर लंबित आवेदनों का शीघ्र करें निष्पादन-अपर समाहर्ता
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला अपर समाहर्ता सादात अनवर ने 30 सितंबर को जिले के सभी अंचलाधिकारियों, जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी समेत अन्य के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक अध्ययनरत छात्रों के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर चल रहें अभियान की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने प्रखंडवार अब तक प्राप्त आवेदन और निर्गत जाति प्रमाण पत्र की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नुर आलम से ली। समीक्षा क्रम में कुछ अंचलों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अंचलधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
उन्हें अविलंब प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा। साथ ही अंचल स्तर पर लंबित आवेदनों की जांच कर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
बताया जाता है कि बैठक में अपर समाहर्ता ने इस कार्य में संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस, सभी अंचल के अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
184 total views, 1 views today