भव्यता प्रदर्शित कर रहा है कथारा चार नंबर का पूजा पंडाल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। शारदीय नवरात्र के अवसर पर बोकारो जिला के हद में विभिन्न पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ आना प्रारंभ हो गया है। जगह-जगह पूजा आरती मानो पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया है ऐसा लगता है जैसे हर पूजा पंडाल में माता का दरबार सजा है।
ज्ञात हो कि, शारदीय नवरात्र के अवसर पर लगातार नौ दिनों तक चलने वाला दुर्गा पूजा के अवसर पर बोकारो जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले तमाम जनमानस माता की भक्ति में पूरी तरह से डूब जाते हैं। बताया जाता है कि बोकारो जिला के हद में कथारा और उसके आसपास मुख्यतः चार जगहों पर माता दुर्गा की पंडाल सजाकर भक्तगण पूजा पाठ कर रहे हैं।
जिसमें जारंगडीह पूजा पंडाल, कथारा मोड़ शिव मंदिर पूजा पंडाल, कथारा चार नंबर पूजा पंडाल तथा बांध कॉलोनी कथारा का पूजा पंडाल एक से बढ़कर एक एक भव्यता अपने आप में समेटे हैं। लगभग सभी पंडाल दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में लगा है।
इन सभी पंडालो में कथारा चार नंबर स्थित पूजा पंडाल हर वर्ष तुलना में इस वर्ष एक अलग तरह का आकर्षण बिखेरे है। बताया जाता है कि दुर्गा पूजा के पंचमी तिथि 30 सितंबर की संध्या मां स्कंध माता की आराधना में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, दुर्गा पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, श्रमिक नेता देवता नंद दुबे, पूजा समिति के सह सचिव एमएन सिंह, राजीव कुमार पांडेय, सेवा निवृत सीसीएल कर्मी नागेंद्र प्रसाद शाही, बीएन तिवारी, प्रमोद यादव, कमल कांत सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, सर्वजीत सिंह, राजेश कुमार पांडेय सहित सैकड़ो महिला-पुरुष श्रद्धालु गण संध्या आरती में शामिल होकर माता का प्रसाद ग्रहण किया।
143 total views, 2 views today