प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बेरमो)। इन दिनों बेरमो कोयलांचल में दुर्गोत्सव का माहौल है। इस उत्सव के माहौल में पुलिस-प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाए रखना है। शहर से लेकर गाँव तक मेलों का आयोजन हो रहा है। मेले का ज्यादातर आयोजन पूजा समितियों द्वारा ही हो रहा है।
इसी बीच चौकाने वाली खबरें भी आ रही हैं, जहाँ पुलिस की व्यस्तता का लाभ अवैध धंधेबाज उठा रहें हैं। कुछ क्षेत्र में जुआ, नशाखोरी और मुर्गा लड़ाई का अवैध धंधा थानों के नाक के नीचे जोर शोर से जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में हब्बा-डब्बा और मुर्गा लड़ाई जुआडि़यों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसमें युवा अपनी गाढी़ कमाई रोजाना हार रहे हैं।
इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग के बाद भी ऐसा होने से बुजुर्गों में नाराजगी है। ज्यादातर मेले में सुरक्षा के नाम पर पुलिस के जवानों की तैनाती और पेट्रोलिंग के बावजूद ऐसा हो रहा है, यानि अवैध धंधेबाज पुलिस की व्यस्तता का लाभ ले रहें हैं।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार का रहने वाला एक रंगबाज इन दिनों पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकारी बस्ती के समीप दामोदर नदी तट से थोड़ी दूरी पर होटल के पीछे नियमित रूप से जुआ अड्डा चला रहा है।
बताया जाता हैं कि उक्त जुआ अड्डा संचालक अपने ढंग से थाना और कुछ पत्रकारों को सेट करने की बात भी कहनी शुरू कर दी है। भले ही उसके दावो में कोई सच्चाई ना हो तथा थाना की पुलिस और पत्रकारों को उसके जुआ अड्डा का पता ही ना हो।
लेकिन वह निर्भय होकर जुआ अड्डा चला रहा है। उम्मीद है कि इस समाचार से पेटरवार पुलिस और सजग पत्रकारों की आंखें खुलेगी। सवाल उठता हैं कि अवैध रूप से चल रहा जुआ अड्डा पर कार्रवाई कब होगा। यह बड़ा सवाल है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के अनुरोध पर 29 सितंबर को पेटरवार थाना प्रभारी चलकारी पहुंचकर रहिवासियों से जानकारी लिया।
196 total views, 2 views today