धरना पर बैठकर स्वास्थ कर्मियों ने की करवाई की मांग
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बिहार पुलिस की गुंडागर्दी गिरिडीह जिला के हद में बगोदर में देखने को मिला है। जहाँ बगोदर सीएचसी केंद्र में बीते 27 सितंबर की रात्रि में बिहार पुलिस के जवानों ने स्वास्थ्य कर्मी के साथ गाली गलौज व मारपीट की है। आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मी कार्रवाई की मांग करते हुए 28 सितंबर को धरना दिया।
बताया जाता है कि बिहार पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए बीते 27 सितंबर को बगोदर सीएचसी पहुंचा। जब आरोपी सीएचसी केंद्र में नहीं मिला तो पुलिस ने वहां सेवारत स्वस्थ कर्मियों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया।
इस घटना के बाद स्वस्थ कर्मचारियों ने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर सीएचसी केंद्र के बाहर अनिश्चितकालीन धारना पर बैठ गए हैं। धरना पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों ने बिहार पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया।
घटना को लेकर बगोदर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने घटना को दु:खद बताया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ पुलिस इस तरह से जब व्यवहार करेगी तब काम करना मुश्किल होगा।
भुक्तभोगी स्वास्थ्य कर्मी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीते 27 सितंबर को रात में दो वाहन पर सवार होकर कुछ लोग आए। इसमें दो व्यक्ति पुलिस की वर्दी में थे। पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि बिहार के चकाई के हैं और यहां पर एक कर्मी विष्णु को गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं। जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी मुझे विष्णु के बारे में जानकारी मांगी।
मैंने कहा मैं नहीं जानता हूं। इसके बाद मेरे साथ मारपीट करने लगे। साथ ही एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ भी मारपीट किया, जबकि राजन कुमार दास को भी गाड़ी में बैठा कर कुछ दूर पर ले गए और गेट के बाहर ले जाकर छोड़ दिए।
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर के पूर्व विधायक ने भी स्वस्थ कर्मियों के साथ धरना पर बैठकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना खासकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करना निंदनीय है। इस मामले को लेकर उन्होंने जिले के एसपी और डीसी से शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार सहित कई राजनीतिक दल के नेतागण स्वस्थ कर्मियों के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
169 total views, 2 views today