साभार/ मुंबई। स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) परीक्षा के पेपर लीक मामले में 8 छात्रों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया। ऐसा पहली बार हो रहा है कि एसएससी छात्रों के खिलाफ के इस तरह का ऐक्शन लिया जा रहा है। बता दें कि एसएससी की मेन्स परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुंबई की अंबोली पुलिस ने 15 साल के आठ छात्रों के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज किया था, इनके मोबाइल फोन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्र पाए गए थे। इन छात्रों के साथ-साथ टीचर फिरोज खान (47) और रोहित सिंह (24), फिरोज के ऑफिस में काम करने वाले इमरान शेख(45) और एक इंजिनियर ए हसन(22) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था।
शुक्रवार को परीक्षा खत्म होने के बाद इन छात्रों को बाल सुधार गृह डोंगरी में भेज दिया गया। इन छात्रों के परिजन शनिवार को बेल के लिए अपील कर सकेंगे। एसएससी बोर्ड के मुबंई डिविजन इंचार्ज सुभाष बोरसे ने कहा, ‘इन छात्रों ने गलत काम में हिस्सा लिया, इसके खिलाफ कानून अपना काम तो करेगा ही।’
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी ऐंड हायर सेकंडरी एजुकेशन ने एसएससी पेपर लीक रैकेट की जांच करने के लिए एक कमिटी बनाने का फैसला लिया है। दोषी पाए गए छात्रों को तीन से पांच साल तक एसएससी परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा। इन छात्रों को जमानत दिलाने के लिए इनके परिजनों को कोर्ट से जमानत के पेपर लाकर थाने में देना होगा।
497 total views, 2 views today