एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा निवासी झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुरेश राम व झामुमो नेता सह पड़हा राजा धनेश्वर उरांव पर किए गए जानलेवा हमले में शामिल हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है।
उन्होंने 26 सितंबर को इस संबंध में कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने एवं अपराध की घटनाओं पर लगाम नहीं लगने से सरकार बदनाम हो रही है। सिन्हा ने कहा कि कुछ भ्रष्ट तथा कमीशनखोर नेताओं के संरक्षण में पल रहे बिचौलिया, दलाल तथा भ्रटाचारी, अपराधी गठजोड़ के हौसले बुलंद हैं। आए दिन क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है। सरकार में शामिल दलों के नेता के साथ साथ पार्टी नेता को भी अपराधी निशाना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस की शिथिलता और विकास कार्यों में संलिप्त भेड़िए की खाल में छिपे नेता सह बिचौलिया एवं भ्रष्टाचार में शामिल कर्मीयों पर कार्रवाई न होने का नतीजा है नेताओं पर हमला बढना। जिस तरीके से अपराधकार्मियों के हमले बढ़ रहे हैं। इससे लगता है कि पुलिस- शासन का भय अपराधियों में नहीं है।
राज्य की जनता को सुरक्षित रखना और उनकी हिफाजत करना तथा भ्रष्टाचार मुक्त एवं स्वच्छ शासन देना झामुमो का संकल्प है, लेकिन झामुमो में घुस आए कुछ भ्रष्ट एवं दलाल नेताओं के संरक्षण में फल- फूल रहे बिचौलिया तथा दलालों के कारण लातेहार में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। अपराधिक घटनाएं और विकास कार्यों में लूट मचाने वाले बिचौलिए दलाल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञात हो कि, पिछले दिनों चंदवा के कुसुम टोला में झामुमो नेता सह पड़हा राजा धनेश्वर उरांव पर घर के समीप पिछे से अज्ञात हमलावरों ने हमला कर घायल कर दिया था, जो कई दिनों तक रिम्स में जिंदगी मौत से जूझने के बाद अभी ठीक हैं। वहीं राजद नेता सुरेश राम जब घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले तभी अज्ञात अपराधियों ने हॉकी स्टीक से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जो अभी भी इलाजरत हैं।
झामुमो नेता ने इन घटनाओं में शामिल बिचौलिए- दलाल – अपराधी गठजोड़ का उद्भेदन कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन से किया है।
140 total views, 1 views today