युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष ने दिया सफाई कर्मियों को समर्थन
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन फुसरो द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल छठे दिन 26 सितंबर को भी जारी रहा। सफाई कर्मियों ने फुसरो नगर परिषद कार्यालय के सामने बैठकर अपना हड़ताल जारी रखा।
संगठन मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त हड़ताल राज्य स्तरीय है और झारखंड सरकार को हमारी मांगे पूरी करनी होगी।
इस अवसर पर युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश नप कार्यालय के समक्ष हड़ताल में बैठे सफाई कर्मियों के बीच पहुँचकर जारी हड़ताल को अपना समर्थन देने की घोषणा की। साथ हीं कहा कि कर्मियों का बकाया भुगतान किया जाना चाहिए, जिससे उसका जीविकोपार्जन में कठिनाई न हो।
158 total views, 1 views today