प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बीते दिनों बोकारो जिला के हद में बंद कैप्टिव पॉवर प्लांट में चोरी की घटना को अंजाम देने के क्रम में विरोध करनेवाले सुरक्षा कर्मियों की पिटाई मामले का उदभेदन का दावा कथारा ओपी पुलिस ने किया है।
पुलिस ने उक्त मामले के एक आरोपी को 26 सितंबर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी पेटरवार थाना के हद में नायक टोला खेतको निवासी अजय नायक बताया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिनों ओपी क्षेत्र के बंद सीपीपी प्लांट में चोरी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की घटना घटित हुआ था।
इसे लेकर गोमियां थाना (कथारा ओपी) में थाना कांड क्रमांक-112/2022 दर्ज कर मामले के उदभेदन के लिए उनके द्वारा लगातार जगह जगह छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में आरोपी अजय नायक पिता गोबिंद नायक को गिरफ्तार करने में सफलता हांथ लगी है।
ओपी प्रभारी सिंह ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी अजय नायक को खेतको पुल के पार मंदिर के समीप से पुलिस द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। छापामारी में ओपी प्रभारी के सहयोगी के तौर पर ओपी के हवालदार राज किशोर पासवान, आरक्षी दिलीप उरांव, किशोर महतो तथा संजय कुमार शामिल थे।
152 total views, 2 views today