कहीं पंडाल तो कहीं मंदिर में शुरू हुई मां की पूजा-पाठ
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आश्विन मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 26 सितंबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड में कई स्थलों पर तथा अंगवाली सहित समीपस्थ झुंझकों, चलकरी, चांपी, चांदो, मायापुर एवं कई ग्रामीण इलाको में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया। जगह जगह कहीं पंडाल तो कहीं मंदिर में मां की पूजा-पाठ शुरु किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित श्रीदुर्गा मंदिर में आचार्य संतोष चटर्जी द्वारा विधिवत कलश स्थापना और मां की प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना व दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया।
यहां मुख्य यजमान बतौर राजेश चटर्जी विराजमान थे। पूजा प्रारंभ के दौरान पूजा समिति अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा सहित प्रकाश मिश्रा, परशुराम नायक, स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, मोती रजवार, सानू पाल, दीनदयाल मिश्रा, देवब्रत जयसवाल, संतोष मिश्रा, मुन्ना जयसवाल, नीतीश मिश्रा, अमित मिश्रा आदि कई श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
झुंझको मंदिर टोला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा पांडाल तैयार कर मां की सप्त दिवसीय आराधना की शुरुआत किया गया। यहां पंडित विष्णु प्रशन्न पाठक के सानिध्य में चार किमी दूरी पैदल चलकर कुंवारी कन्याओं ने दामोदर नदी से कलश लेकर आयोजन स्थल तक लाई, जिसे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया। इस कार्य में अध्यक्ष साधु सिंह, सचिव कौलेश्वर रजवार, मनोज सिंह सहित कई ग्रामीण महिला-पुरुष श्रद्धालुगण शामिल थे।
246 total views, 2 views today