प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में ग्राम लोपो उपरटोला में भारत माला परियोजना फोर लेन के तहत अधिग्रहित भूमि के एवज में उचित मुआवजा को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बुलाई गयी बैठक में गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जमीन अधिग्रहण में मानक के अनुरूप उचित मुआवजा जबतक नही तय होगी, तबतक विरोध किया जायेगा।
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, पूर्व मुखिया कजरु राम महतो, मनोहर मुर्मू, सहदेव महतो, लालदेव महतो, यदुनंदन महतो, मधुसूदन महतो, संतोष महतो, गणेश कुमार, जीतू मांझी, शंकर मांझी, सुरेंद्र महतो, सुरेश महतो, कपिल महतो, रविंद्र महतो, प्रकाश महतो, मंजू देवी, तारा देवी, पबीता देवी, रेणुका देवी, भुनेश्वरी देवी आदि ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
163 total views, 2 views today