सीएमओएआई सीसीएल महासचिव केएल यादव व् संयुक्त सचिव बने संतोष कुमार

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। कोल माइन्स ऑफिसर एशोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआई) के सीसीएल स्तरीय संपन्न चुनाव में बेरमो कोयलांचल के दो अधिकारियों ने जीत दर्ज की है। चुनाव में बीएंडके क्षेत्र के अधिकारी केएल यादव महासचिव तथा संयुक्त सचिव संतोष कुमार चुने गये।

ज्ञात हो कि, चुनाव को लेकर बीते 23 सितंबर को सीसीएल के सभी प्रक्षेत्रों के ऑफिसर क्लब में मतदान केंद्र स्थापित किया गया था। जहाँ अधिकारियों ने अपने मतधिकार का प्रयोग किया। दूसरे दिन 24 सितंबर की देर संध्या सीसीएल मुख्यालय रांची मे परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें महासचिव पद के उम्मीदवार के एल यादव को कुल 1750 मत में 998 मत मिला।

उनके प्रतिद्वंद्वी संजय कुमार को 674 मत प्राप्त हुये। जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए ढोरी क्षेत्र में कार्यरत संतोष कुमार को 1003 मत प्राप्त हुये। उनके प्रतिद्वंद्वी रमन नीतेश को 877 मत प्राप्त हुआ। इसके बाद महासचिव यादव और कुमार के समर्थक अधिकारियों ने 25 सितंबर को दोनों अधिकारियों को फुल माला पहनाकर स्वागत किया।

सीएमओएआई ढोरी शाखा अध्यक्ष बने वरीय मैनेजर शैलेश कुमार

एक अन्य जानकारी के अनुसार ढोरी क्षेत्र में ऑफिसर एशोसिएशन (Officer association) के चुनाव प्रक्षेत्र के अधिकारियों ने आपसी सहमति और सामंजस्य के आधार पर पदाधिकारियों का चयन किया। जिसमें एसडीओसीएम के वरीय कोलियरी प्रबंधक शैलेस प्रसाद निर्विरोध अध्यक्ष बनाये गये।

क्षेत्र के सामुदायिक विकास अधिकारी एवं प्रशांत कुमार (ई एंड एम) को उपाध्यक्ष, कुमार रणवीर रंजन (ई एंड एम) को सचिव, राकेश मीणा व तौकीर आलम (कार्मिक अधिकारी) को संयुक्त सचिव, राजीव रंजन (वित्त अधिकारी) को कोषाध्यक्ष, संतोष कुमार प्रबंधक को सह- कोषाध्यक्ष चुन लिया गया।

इसके अलावे ज्ञानदीप कुमार, प्रकाश कुमार दास, चेगोंडा वेंकटेश और रविकांत सिंह को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के अग्रवाल व बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एम. के राव ने बधाई दिया।

 139 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *