कसमार प्रखंड मुख्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति द्वारा 25 सितंबर को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड मुख्यालय सभागार में विधिक सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाभुकों को सरकारी जनहित की योजनाओं के लाभ के विषय में जानकारी दी गई। साथ हीं यहां सरकारी परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के एसीजेएम विशाल गौरव ने कहा कि समाज के अंतिम व जरुरतमंद लोगों के लिए सरकार कल्याणकारी योजनाएं बनाती है, जिसका लाभ योग्य लाभुकों को मिलनी चाहिए।
न्यायिक पदाधिकारी साक्षी श्रीवास्तव ने भी जरूरी कानूनी पहलूओं तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। यहां मनरेगा के तहत बिरसा हरित आम बागवानी योजना के तहत 5 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 16 लाभुकों को स्वीकृति पत्र, जेएसएलपीएस के द्वारा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए 53 लाभुकों को 26 लाख 20 हजार की राशि का चेक सौंपा गया। सोना-सोबरन योजना के तहत सौ लाभुकों के बीच धोती, साड़ी तथा लुंगी का वितरण किया गया।
मंत्री आवास योजना के तहत 15 लोगों का गृह प्रवेश कराया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर योजना के तहत 14 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
विभिन्न बैंकों द्वारा 16 केसीसी लाभुकों को केसीसी लोन उपलब्ध कराया गया। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया। वहीं कई लाभुकों को वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति भी की गई।
मौके पर कसमार सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला, बीडीओ, थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद नवाब, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि कर्मी मौजूद थे।
146 total views, 1 views today