सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West District Singhbhum) के हद में सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक बिपिन कुमार गिरी के मार्गदर्शन एवं वरीय प्रबंधक आलोक यादव की अध्यक्षता में राज भाषा हिंदी कार्यक्रम के तहत गुवा क्लब में हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीएवी गुवा एवं इस्को मध्य विद्यालय के मेधावी छात्रों ने हिंदी के महत्व पर कविता पाठ कर सबों को भावविभोर कर दिया।
मौके पर वरीय प्रबंधक आलोक कुमार यादव ने बच्चों को संबोधित करते कहा कि राजभाषा हिंदी का प्रयोग प्रत्येक कर्मियों को गर्व से करना चाहिए। यह देश की एकता एवं अखंडता का प्रतीक है। जब तक वे हिन्दी का उपयोग पूरी तरह से नहीं करेंगे, तब तक हिन्दी भाषा का विकास नहीं हो सकता है। उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में राजवीर सिंह, अन्नपूर्णा साहू व अन्य की उपस्थिति देखी गई।
208 total views, 1 views today