सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा से 4 किलो मीटर दूर मनोहरपुर जाने वाली मार्ग स्थित मां वन देवी दुर्गा मंदिर पूजा कमिटी के अध्यक्ष ने 24 सितंबर को मां वन देवी दुर्गा मंदिर का जायजा लिया। मंदिर कमेटी के सदस्यो ने शारदीय नवरात्र मां दुर्गा पूजा की तैयारी हेतु जोर शोर से जुटे है।
ज्ञात हो कि, आगामी 26 सितंबर से मां दुर्गा पूजा नवरात्रि की शुरूआत पर मां वनदेवी मंदिर में कलश स्थापना किया जाएगा। नुईया गांव के सरना किनारे से कारो नदी से जल लेकर मंदिर में स्थापित करेंगे। पुजारी नागेंद्र पाठक ने कहा कि 26 सितंबर को सुबह 7 बजे कलश स्थापना का कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
अगले माह 4 अक्टूबर को भोग और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। मां दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक अनिल कुमार यादव, अध्यक्ष गंगा सिद्धू, सचिव झरनी दास, मीडिया प्रभारी संदीप कुमार गुप्ता, नभी महापत्रो, रेणु सिंह, साधु चरण सिद्धू, सोनू सोनार, लाल बहादुर, प्रदीप बोसा, शंकर राउत, देबेद्र दास, सूरज साव, जूरा बोदरा, गोंगुराम जेराई, अशोक महतो, किशोर दास, मुन्नू दास व अन्य युवा कार्यक्रम मे जुटे देखे जा रहे हैं।
138 total views, 2 views today