सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। एमएबी लगातार शॉर्ट फिल्म के माध्यम से समाज के बीच में एक संदेश देने का कार्य कर रही है।
पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में बड़ाजामदा आए फिल्म के प्रड्यूसर मनीष कुमार सिंह ने 23 सितंबर को बताया कि इन दिनों फिल्म शिवा की शूटिंग जमशेदपुर के कई इलाकों में की गई है।
जैसे एलबीएसएम कॉलेज (LBSM College), कदमा, बिष्टुपुर, सोनारी आदि के आसपास के क्षेत्रों में शॉर्ट फिल्म फिल्माया गया है। उन्होंने फिल्म शिवा की चल रही शूटिंग के संदर्भ में बताया कि फिल्म में समाज में जाति को लेकर भ्रम को दूर करने के लिए बताई गई है। इस फिल्म में समाज के प्रति बहुत ही अच्छे संदेश देने का कार्य करेगी।
फिल्म के प्रड्यूसर ने बताया कि इस फिल्म में ऐसे कई किरदार है जो पसंद आएंगे और उन्हें इंटरटेन करेगी। फिल्म के डायरेक्टर उदय सिंह ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है, हालांकि फिल्म को जल्द ही पूजा त्योहारों को देखते हुए यू-ट्यूब प्लेटफार्म पर रिलीज कर दी जाएगी।
शिवा शार्ट फिल्म में कैमरामैन के रूप में राजा गुप्ता, मेकअप आर्टिस्ट गौतम राज, कलाकार उदय सिंह, बबलू राज, प्रिटी कौर, नेहा तमांग, खुशी कुमारी, कृष्णा प्रसाद, मोनिका सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, गौतम यादव, राजा गुप्ता, हेमंत राव, राहुल सिंह, आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
270 total views, 1 views today