एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जाति, समुदाय, धर्म के नाम पर लड़ा जा रहा चुनाव को मैं सड़क, नाला, सफाई, कूड़ा उठाव, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, शांति- सद्भाव को मुद्दा बनाकर लड़ रही हूँ। ताजपुर में बेहतर वातावरण का निर्माण कर कल- कारखाने, उद्योग- धंधे भी लगवाने का प्रयास करूंगी।
बंद पड़े योजना को चालू कराने के साथ किसान, मजदूर, व्यवसाई को मुकम्मल सुविधा दिलाने का काम करूंगी। योजनाओं को क्रियान्वयन कराने में जहाँ बाधा आएगी, अधिकारी से लेकर सरकार तक को संघर्ष के माध्यम से अवगत कराऊंगी। ताजपुर वासी क्षेत्र के विकास के लिए मुझे वोट देकर विजयी बनाएं।
उक्त बातें समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के रहीमाबाद के वार्ड क्रमांक एक एवं दो में सघन जनसंपर्क अभियान चलाते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कही। मौके पर विष्णुदेव कुमार, शंकर महतो, बासुदेव राय, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, दीनबंधू कुमार, नीलम देवी, रजिया देवी, रजनी देवी आदि मौजूद थे।
236 total views, 1 views today