धर्म और कर्तव्य से मन की शांति-हर्षद दातार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी और सदस्य क्षेत्र के महाप्रबंधक से मिलकर पूजा के सफल आयोजन के लिए सहयोग की मांग की। महाप्रबंधक (General manager) ने पूजा समिति को सहयोग का आश्वासन दिया।
विदित हो कि पिछले लगभग 65 साल से कथारा चार नंबर में पूजा का आयोजन सीसीएल परिवार से जुड़े कामगारों तथा क्षेत्र के ग्रामीण रहिवासी मिलकर संयुक्त रूप से यहां पूजा का भव्य आयोजन करते रहे हैं। पूजा के सफल आयोजन में सीसीएल प्रबंधन द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन के साथ सकारात्मक पहल किया जाता है।
महाप्रबंधक दातार ने पूजा समिति को विश्वास दिलाया कि पूजा में सकारात्मक सहयोग प्रबंधन की ओर से मिलेगा। उन्होंने कहा कि कॉलोनी की साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सीसीएल प्रबंधन हर हाल में पूरा करेगा।
पूर्व की भांति बढ़ चढ़कर सीसीएल प्रबंधन का सहयोग मिलेगा। जीएम ने कहा कि पूजा से मन की शांति और अच्छे कार्य की अनुभूति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि धर्म और कर्तव्य से ही मन को शांति मिलता है।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक व पूजा कमेटी के संरक्षक हर्षद दात्तार के अलावा क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जयंत कुमार, स्टाफ ऑफिसर सिविल सुमन कुमार, नोडल ऑफिसर चंदन कुमार, पूजा कमेटी के सचिव अजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सीएस प्रसाद, एम एन सिंह, सर्वजीत कुमार पांडेय, देवेंद्र यादव, विजय यादव, आदि।
हेमंत कुमार, पवन कुमार, सुजीत मिश्रा, कमल कांत सिंह, देवाशीष आस, मंसूर खान, संतोष सिन्हा, बीएन तिवारी, प्रमोद यादव, सुरेश महतो, हरिहर नोनिया, झाकस नोनिया, संतोष राम गोड, बसंत कुमार, तुलसी राय सहित अन्य उपस्थित थे।
215 total views, 1 views today