विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला हद मे गोमियां पंचायत स्थित डाक बंगला के विवाह भवन परिसर मे 22 सितम्बर को क्षेत्र में सुचारू रूप से जलापूर्ति को लेकर वाटसन कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर जिप सदस्य सहित पंचायत प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे सैकड़ो रहिवासी महिला पुरुष मौजूद थे। बैठक मे पानी सुचारू रूप से मिल सके इसके लिए विचार विमर्श कर नई वाटसन कमेटी का गठन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिप सदस्य डॉ राज ने कहा कि मुख्य रूप से दो पंचायत गोमिया एवं पलिहारी के रहिवासी सबसे ज्यादा पानी की समस्या झेल रहे है। दोनो पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आपस में सामंजस्य बिठाकर इस समस्या का समाधान करना होगा, तभी पानी की समस्या दूर होगी।
यहां जिप सदस्य की निगरानी सर्वसम्मति से गोमियां पंचायत के मुखिया बलराम रजक को वाटसन कमेटी का अध्यक्ष, पलिहारी मुखिया को सचिव, कोषाध्यक्ष के लिए पंसस सुशीला देवी तथा जिप सदस्य को संरक्षक चुना गया।
मौके पर जल सहिया सुमन देवी, मोनी देवी, मुकेश यादव, ओम किंकर, राथो यादव, उत्तम कुमार, महेंद्र रजक, मुकेश कुमार साव, राजेंद्र प्रसाद, शंकर कुमार, शांति देवी, बसंती देवी, पवन कुमार, राम प्रजापति, रवी कुमार सहित सैकड़ो रहिवासी मौजूद थे।
323 total views, 2 views today