प्रहरी संवाददाता/मुंबई। आदर्श नाइट हिंदी हाई स्कूल के रमेश कुमार सिंह को 25 वर्षों में 6वीं बार आदर्श सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार (Model Best Teacher Award) से नवाजा गया। रमेश कुमार सिंह द्वारा शिक्षित किए गए छात्र इनके स्नेहपूर्ण वर्तन और कठिन शिक्षा को आसान पद्धति से समझ कर परीक्षा में शतप्रतिशत रिजल्ट लाते हैं। सिंह अपनी इसी शैली के लिए छात्रों सहित अभिभावकों में काफी लोकप्रिय हैं।
बता दें कि छात्रों के जीवन में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है ऐसे शिक्षक जो समाज के लिए आदर्श बन जाते हैं, उन्हीं में से एक हैं रमेश कुमार सिंह जिन्हें लगातार आदर्श शिक्षक उपाधि से सम्मानित किया जाता रहा है।
रमेश कुमार सिंह आदर्श नाइट हिंदी हाई स्कूल मुलुंड ,सेंट उलाई हिंदी स्कूल, जूनियर कॉलेज ठाणे में हिंदी, मराठी व समाजशास्त्र की शिक्षा विद्यार्थियों को दे रहें हैं। बताया जाता है कि सिंह द्वारा शिक्षित किए गए छात्र इनके स्नेहपूर्ण वर्तन और कठिन शिक्षा को आसान पद्धति से समझते हैं।
उनकी इसी शैली के चलते उन्हें 25 वर्ष मे 6वीं बार आदर्श सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। इस बार लायंस क्लब (Lions Club) के तत्वावधान में आयोजित समारोह में सम्मानित किए गए। उनके इस विशेष उपलब्धि पर मुख्य अध्यापक, विद्यार्थी सहित सभी क्षेत्रों के विशिष्ठों द्वारा बधाई दी जा रही हैं।
252 total views, 1 views today