एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड लोकल बॉडी इंप्लाइज फेडरेशन (जेएलबीएफ) फुसरो के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया गया है। हड़ताल कर्मियों ने फुसरो नगर परिषद कार्यालय के सामने बैठकर हड़ताल को सफल करने का कार्य करना शुरू कर दिया है।
पूर्व घोषणा के तहत फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने कहीं भी सफाई का कार्य नहीं किया। धरना में बैठे जेएलबीएफ के संगठन मंत्री संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) को हमारी मांगे पूरी करनी होगी। हम एक हैं, हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाए। अगर हम शहर की सफाई कर सकते हैं तो सरकार भी कान खोल कर सुन ले कि आने वाले समय में झाड़ू मार कर सरकार की भी सफाई कर सकते हैं।
क्या है 5 सूत्री मांग
सफाई कर्मियों की पहली मांग हैं कि समूचे झारखंड राज्य में एक भी मजदूर जो 10 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत है, उनकी सेवा नियमित हो। दूसरी मांग है कि नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्थापना मद में निकायों को अनुदान एवं ऋण में 70 प्रतिशत राशि दी जाए।
तीसरी मांग है कि नगर निगम में कार्यरत दैनिक अनुबंध कर्मी समेत नियमित कर्मी के खतरनाक काम को देखते हुए 20 लाख की बीमा निकाय अपने स्तर से कराएं। चौथी मांग है कि पूर्व से कार्यरत कर्मी की सेवा नियमित हो और नई नियुक्ति पर रोक लगाई जाए। तथा पांचवी मांग हैं कि एनजीओ के आधार पर कार्यरत कर्मियों एवं मजदूरों को निकाय में समायोजित किया जाए।
127 total views, 3 views today