धीरज शर्मा/बिष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में बिष्णुगढ़ प्रखंड के सभी हलका कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते साल 16 दिसंबर से अनिश्चित हड़ताल पर हैं। जिससे रहिवासियों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
जानकारी के अनुसार वेतनमान में बढ़ोत्तरी व् अन्य भत्ता की मांग को लेकर विगत 16 दिसंबर से विष्णुगढ़ प्रखंड के तमाम हलका कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हलका कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने से छात्र छात्राओं को आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में काफी कठिनाई हो रही है।
अन्य कार्य पारिवारिक सदस्यता, एलपीसी समेत विभिन्न कार्यों के निष्पादन के लिए बहुत ही कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है। सुदूरवर्ती क्षेत्र से रहिवासियों का आना-जाना बना हुआ है। खास कर पढ़ाई लिखाई करने वाले छात्र छात्राओं के लिए आवासीय, आय, जाति प्रमाण पत्र बनाने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है। संबंधित कार्य में सिर्फ ऑनलाइन ही हो पा रहा है।
इस संबंध में अंचल अधिकारी रामबालक कुमार ने बताया कि सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है, उसके बाद कर्मचारी के लॉगिन में ही दस्तावेज रह जाएगी। उनके लौटने पर ही कार्य सुचारु रुप से चल पाएगा।
329 total views, 1 views today