स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में करना चाहिए रक्तदान-डॉ श्रवण
फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। रेलवे सुरक्षा बल बोकारो की स्थापना दिवस के उपलक्ष में बीजीएच ब्लड विभाग के सौजन्य से 20 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन बोकारो एरिया मैनेजर अरविंद प्रदीप एस. ने विधिवत फीता काटकर किया। शिविर में कुल 49 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल बैरक में आयोजित रक्तदान शिविर में बीजीएच के एडिशनल मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) डॉ श्रवण ने कहा कि रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि 18 साल से 60 साल के उम्र तक कोई भी स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से साल में तीन बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर के किसी अंग में कमजोरी नहीं आती है। डॉ श्रवण ने सभी रक्त दाताओं को आभार जताया।
आरपीएफ बोकारो (RPF Bokaro) के इस्पेक्टर इंचार्ज राजकुमार साव ने कहा कि रक्तदान महादान है। स्वस्थ लोगों को दूसरे लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना चाहिए। शिविर में कुल 49 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में ब्लड बैंक (Blood Bank) के कविता कुमार, नीता श्री, मनोरमा, सुमन, मनीष कौशल ने अहम योगदान दिया।
162 total views, 1 views today