गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के हाजीपुर नगर परिषद और लालगंज नगर परिषद के नए मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद और पार्षद चुनाव के लिये अगले माह 10 अक्टूबर को मतदान होगा। हाजीपुर नगर परिषद चुनाव के लिये अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर निर्वाची पदाधिकारी बनाये गए है, जबकि लालगंज नगर परिषद चुनाव के लिये उप समाहर्ता भूमि सुधार हाजीपुर को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।
वैशाली जिला के हद में उपरोक्त दोनों नगर परिषद के चुनाव में सभी पद पर नामांकन का 19 सितंबर को अंतिम दिन था। हाजीपुर नगर परिषद चुनाव में सभी पद मिलाकर लगभग 350 उम्मीदवार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जिसमें मुख्य पार्षद पद के लिये बिहार विधानसभा के पूर्व सभापति संगीत कुमारी औऱ पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री दसई चौधरी की पत्नी प्रमुख उम्मीदवार हैं।
दूसरी ओर मुख्य औऱ उप मुख्य पार्षद का पद अनुसूचित जाति महिला के लिये आरक्षित होने की वजह से पूर्व सभापति रमा निषाद पत्नी मजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद के साथ ही पूर्व उप सभापति निकट कुमार ने वार्ड पार्षद के लिये अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
लालगंज नगर परिषद क्षेत्र से भी सभी पदों पर 200 के करीब उमीदवारों ने अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के अंतिम दिन लालगंज के वार्ड क्रमांक 14 से अन्नू देवी ने निर्वाची अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस बार चुनाव में सामान्य सीट पर भी महिलाएं अपना दावा पेश कर रही हैं।
साथ ही महिला उम्मीदवार स्वयं क्षेत्र में चुनाव प्रचार में उत्साह के साथ भ्रमण कर रही हैं। दोनों नगर परिषद चुनाव को लेकर अभी से हीं तमाम प्रत्याशियों ने कमर कस ली है, ऐसे में चुनाव दिलचस्प होने के आसार हैं।
284 total views, 1 views today