एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के भुसाढ निवासी मिशन स्कूल के छात्र 14 वर्षीय कमल लकड़ा की 19 सितंबर को वज्रपात से मौत हो गयी।
सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, बाबर खान, भुसाढ मिशन स्कूल के फादर संजय गिद्ध, शिक्षक सीरील टोप्पो अस्पताल पहुंचे। शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया।
मृतक कमल लकड़ा पिता प्रभात लकड़ा मिशन स्कूल का सातवीं कक्षा का छात्र था। वह पास के जंगल में बैल चरा रहा था। वज्रपात के चपेट आए कमल लकड़ा को परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचाया जहां चिकित्सक डॉ प्रकाश बड़ाई, अस्पताल कर्मी त्रिलोकी सिंह, मनीष कुमार की टीम ने जांचोंपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन रो रोकर बेहाल है।
मामले की जानकारी पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन शर्मा को दे दी गई है। पंचायत समिति सदस्य अयुब खान व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान ने मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया है।
246 total views, 2 views today