प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। नालसा, झालसा तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमारी रंजना अस्थाना के निर्देशानुसार 18 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में तेनुघाट जेल में एक ऑनलाइन जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा व्यवहार न्यायालय तेनुघाट से किया गया।
तेनुघाट जेल में आयोजित इस ऑनलाइन या आभासी जेल अदालत में वादों के निष्पादन हेतु एक बेंच का गठन किया गया था। जिसके सदस्य एसडीजेएम दीपक कुमार साहू और अधिवक्ता रीतेश कुमार जयसवाल मौजूद थे।
उक्त जेल अदालत में वादों के निष्पादन के लिए एक भी आवेदन नही दिया गया था। इसलिए एक भी मामलों का निष्पादन नहीं हुआ। इस अवसर पर तेनुघाट जेल में एक आभासी या ऑनलाइन विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व्यवहार न्यायालय तेनुघाट से वीडियो कॉन्फ्रंसिंग के माध्यम से हुआ।
इस जागरूकता कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम दीपक कुमार साहू (SDJM Deepak Kumar Sahu) ने बंदियों के जेल में मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जेल से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला। जेल में रहने वाले बंदियों के बारे में जानकारी लिया कि कितने महिला और कितने पुरुष यहां मौजूद है।
यह भी जानकारी लिया कि महिलाओं के साथ कोई भी बच्चे है या नहीं है। उन्हें बताया गया कि अभी जेल में मौजूद महीला बंदी के साथ एक भी बच्चे नहीं है।
बंदियों को स्वच्छता को लेकर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता बहुत जरूरी है, जिससे हम स्वस्थ रह सकते हैं। बंदियों को समय-समय पर योगा करने के बारे में भी बताया। कहा कि सप्ताह में एक बार योगा का क्लास होना चाहिए।
यह भी जानकारी लिए कि बंदियों का किसी भी तरह का आवेदन लंबित है या नहीं। जेलर नीरज कुमार ने बताया कि अभी तक एक भी बंदी आवेदन लंबित नहीं है। समय पर आवेदन मिलने के बाद ही आवेदन को न्यायालय या डालसा में भेज दिया जाता है।
साहू ने पैनल अधिवक्ताओं को भी निर्देश दिया कि बंदी को अधिवक्ता मुहैया है या नहीं यह पता करें। अगर मुहैया नहीं है तो तुरंत उन्हें उनका आवेदन लेकर तत्काल अधिवक्ता मुहैया कराएं, ताकि उनके मामलों का निष्पादन हो सके।
साहू ने बताया कि जेल से निकलकर बंदी अच्छे कार्यों में अपना समय बिताएं, ताकि आगे वह किसी भी तरह के मुसीबत में ना पड़े। मौके पर प्रभारी जेलर नीरज कुमार, दीपक चन्द्र गुप्ता, विजय कुमार आदि मौजूद थे।
203 total views, 2 views today