प्राचार्य के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में हवन का आयोजन
प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर स्कूल के प्रयोगशाला, कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष एवं वाहनों की पूजा की गई। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार डीएवी गुवा (DAV Gua) के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार एवं शिक्षकों के द्वारा विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बीते 18 सितंबर को विद्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत साफ -सफाई भी की गई।
विद्यालय बच्चों के पठन-पाठन एवं अनुशासनिक व्यवस्था के लिए बैठक की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि बच्चों के उत्कृष्ट शिक्षण के लिए हर दृष्टिकोण से बच्चों के पठन-पाठन व विकास के प्रति विचार रख कल्याणकारी निर्णय लिया गया।
मौके पर शिक्षक, शिक्षकेतर एवं दर्जनों विद्यालय कर्मी जिनमें अनन्त कुमार उपाध्याय, राजवीर सिंह, एसके पांडेय, भास्कर चंद्र दास व् अन्य कई उपस्थित थे।
191 total views, 1 views today