विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना के हद में परसापानी के गोसे स्थित पानी से भरे डोभा डूबने से तीन साल के एक बच्चे की जान चली गयी। सूचना मिलते ही गोमियां पुलिस मौका ऐ बारदात पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई कर शव को अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बीते 17 सितंबर को दोपहर लगभग 3:30 बजे सियारी पंचायत के परसापानी के गोसे टोला मे लाल चंद बेसरा का तीन वर्षीय पुत्र निखिल बेसरा अपनी बहन और बड़ी दादी के साथ घर से करीब पांच सौ मीटर दूर डोभा से पानी लाने साथ में चला गया।
पानी लेकर बड़ी दादी चली आयी, किन्तु निखिल अपनी बहन के साथ वही खेलने के क्रम मे डोभा में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
इस संबंध मे परिजनो ने बताया कि निखिल के डूबने के बाद उसकी बहन दौड़ कर घर आयी और निखिल के डोभा में गिरने बात घरवालों को बताई। जबतक परिजन बच्चे को डोभा के पानी से बाहर निकालते तबतक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
स्थानीय मुखिया रामवृक्ष मुर्मू ने बताया कि घटना की सूचना गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार एवं गोमियां थाना को किया गया। बच्चे के शव को लेकर पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
262 total views, 2 views today