एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा सफलतापूर्वक समापन को लेकर 18 सितंबर को बोकारो जिला के हद में फिल्टर हाउस जारंगडीह में महाभोग का आयोजन किया गया। महाभोग में शामिल होकर क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य सहित सैकड़ों की संख्या में आसपास के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
फिल्टर हाउस जारंगडीह में आयोजित महाभोग के अवसर पर स्थानीय परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुइन ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा केवल देव शिल्पी ही नहीं, बल्कि संसार के रचनाकार भी हैं। उन्हें यह जानकर हर्ष हो रहा है कि कोयला क्षेत्र में जगह-जगह विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाभोग प्रसाद सौभाग्यशाली ही प्राप्त करते हैं।
इस अवसर पर पीओ के अलावा उनके निजी सहायक संजीत कुमार सिन्हा, यूनियन प्रतिनिधि पप्पू लाला, सचिन कुमार, कमलेश गुप्ता, बाल गोविंद मंडल, ब्रजेश सिंह, कार्तिक राम साहू, जगदीश राय, भोलू चंद भगत, प्रमोद कुमार सिन्हा, मुरारी कृष्ण मंडल, हीरा बीपी, सानू कुमार, राकेश कुमार, घनश्याम महतो, पंचम कोल, बिरसा प्रग्नेत मोहम्मद मुस्तफा सहित दर्जनों रहिवासी मौजूद थे।
222 total views, 2 views today