ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित किरण बेबीज़ पैराडाइज स्कूल में तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव के नेतृत्व में 17 सितंबर को लगभग 100 बच्चो को पोलयो की दवा पिलाई गई।
झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही पोलियो मुक्त अभियान को आँगनबड़ी की सेविका-सहायिका बाखूबी निभा रही है। इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य अनुप्रिया, शिक्षिका निशा वर्मा, सेविका कंचन सहाय सहित कई गणमान्य महिला पुरुष मौजूद थे। वहीं न्यू मार्केट सहित कई अन्य जगहों पर भी बच्चों को प्लस पोलियो का टीका लगाया गया। यहां नूतन कुमारी, माधुरी देवी आदि मौजूद थे।
193 total views, 2 views today