प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के हद में सभी पंचायत क्षेत्रों में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा की धूम रही।
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पेटरवार स्थित वाहन स्टैंड, गैराजों, कार्यशालाओं तथा सभी निजी चार पहिया वाहन, दो पहिया बाईक, साइकिल आदि की पूजा की गई। अंगवाली सहित समीपस्त ग्रामीण इलाकों में 17 सितंबर को शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि विधान से की गई।
रहिवासी अपने अपने घरों में वाहनों के साथ स्कूली बच्चे बड़ी चाव से अपनी साइकिलों की पूजा किया। बताया जाता है कि घर के आंगन में लगाए गये जेड पंप, समर सेबल, टुलू पंप एवं आटा चक्की में भी विधिवत भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गयी।
234 total views, 3 views today