विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो (Gomiyan MLA Dr Lambodar Mahto) ने क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर मत्था टेका। उन्होंने सबों के लिए मंगल कामना की।
बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर कई पूजा पंडालों का दौरा किया। साथ ही उन्होंने शिल्पकर्ता के समक्ष मत्था टेकते हुए क्षेत्र के रहिवासियों के लिए मंगल कामना की। जगत कर्ता भगवान विश्वकर्मा से क्षेत्र की खुशहाली के लिए कहा की आज इस संसार में जो कुछ भी है भगवान विश्वकर्मा की देन है।
आज जो कुछ भी इस संसार में हम देख रहे हैं कहीं ना कहीं विश्वकर्मा की देन है। विधायक डॉ महतो ने कहा कि शिल्प के इस क्षेत्र में हम निरंतर आगे बढ़े हैं और उनके आशीर्वाद से हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे। मौके पर पलिहारी गुरुडीह मुखिया सपना कुमारी समेत दर्जनों विधायक समर्थक मौजूद थे।
365 total views, 1 views today