एशिया बुक आफ रिकार्ड, इंडिया बुक आफ रिकार्ड, ग्लोबल रिकार्ड एंड रिसर्च फाउंडेशन और गिनिज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है।
मुश्ताक खान/मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा देश-विदेश में एक साथ तीन हजार रक्तदान शिविर लगाकर रिकार्ड बनाने की तैयारी है। 17 सितंबर को आयोजित परिषद के 58वें स्थापना दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है।
बता दें कि 17 सितंबर को आयोजित रक्तदान शिविर के आलावा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) का जन्म दिवस और अंतर्राष्ट्रीय चालक दिवस भी है। जिसके कारण बड़ी संख्या में चालकों सहित आम व खास लोग रक्तदान शिविर में हिस्सा ले रहे हैं।
इस कड़ी में अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद के कुर्ला पूर्व स्थित नेहरू नगर विभाग में करीब 71 यूनिट रक्त संग्रह हुआ,जो कि सर जे जे महानगर रक्त पड़ी में दिया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद के 58 वें स्थापना दिवस पर नेहरू नगर शाखा द्वारा 71 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जबकि कुर्ला पूर्व स्थित नेहरू नगर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान के लिए अपना फार्म भरा था। लेकिन विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से उनका रक्त नहीं लिया गया।
तेरापंथ युवा परिषद के रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) में सीएम एकनाथ शिंदे गुट के स्थानीय विधायक मंगेश कुडालकर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं कार्यकारणी सदस्य मुंबई भाजपा (BJP) के युवा नेता अमित शेलार व भाजपा कोकण विकास अघाड़ी की मुंबई उपाध्यक्ष मयूरी अमित शेलार के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
बताया जाता है की अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद की स्थापना आचार्य श्री तुलसी ने सामाजिक सहयोग के उद्देश्य से की थी। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में परिषद के नेहरू नगर शाखा के विमल हिरन जैन, अंकित संचेती जैन, लोकेश संचेती जैन, राकेश कोठरी, विक्रम हिरन जैन और नीलेश कोठरी आदि ने अहम् भूमिका निभाई।
संस्था पहले भी रच चुकी है कीर्तिमान
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा हैं। परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री पवन मांडोत ने बताया कि इसके पहले संस्था ने वर्ष 2012 में 17 सितंबर को देश के 276 शहरों व कस्बों में 651 रक्तदान शिविरों के जरिए 96,600 यूनिट रक्त संग्रह का कीर्तिमान रचा था।
इसी तरह 6 सितंबर 2014 को देश के 286 स्थानों पर 682 रक्तदान शिविरों के जरिए 10,0212 यूनिट रक्तदान के साथ गिनिज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया था।
इण्डिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज
इसी तरह वर्ष 2016 में एक वर्ष तक निरंतर 366 दिन तक 410 स्थानों पर 468 रक्तदान शिविरों के साथ विश्व के सबसे लंबे समय तक निरंतर चलने वाले रक्तदान अभियान के रूप में इण्डिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड (India Book of World Record) में नाम दर्ज हुआ।
दो साल पहले कोरोना की विकट परिस्थितियों व लाकडाउन की स्थिति में भारत सरकार के अनुरोध पर 55 हजार यूनिट रक्तदान व एक माह में 2000 प्लाज्मा डोनेशन के साथ एशिया बुक आफ रिकार्ड, इंडिया बुक आफ रिकार्ड और ग्लोबल रिकार्ड एंड रिसर्च फाउंडेशन में नाम दर्ज हुआ। फिर इतिहास दोहराने की तैयारी में तेरापंथ युवक परिषद।
221 total views, 1 views today