नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। जब बज-बजाती नालियों तथा जहां-तहां पड़े कचड़े के अंबारो के बदबू से सांस लेना कठिन हो, मास्क और रुमाल से नाक ढकने पर भी बदबू का असर कम ना होता हो तो समझ लीजिए कि आप बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के सबसे व्यस्ततम फुसरो नगर परिषद क्षेत्र में है। यह हम नहीं बल्कि प्रस्तुत तस्वीरें खुद सूरते हाल बयां कर रही है।
यहां की तस्वीर बता रही है कि यहां स्थित चाय, नास्ता दुकान मच्छरों से भरापुरा है। यहां के करगली बाजार के समीप की नालियाँ और पुरा का पुरा मोहल्ला आम आदमी बिना नाक पर रुमाल लगाए नहीं भ्रमण कर सकता है। आज यह फुसरो नप की पहचान बनकर रह गया है। दाद देनी होगी यहां रह रहे स्थाई रहिवासियों का जो सबकुछ झेलने को विवश है।
185 total views, 1 views today