प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। एमएनओपिएस के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली होने पर सरकारी शिक्षको व सभी विभाग कर्मियों द्वारा 15 सितंबर को गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर हाई स्कूल में स्थानीय विधायक विनोद कुमार सिंह का आभार समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ विद्यालय परिसर के मुख्य द्वार द्वारा झारखंडी नृत्य करते हुए स्वागत किया गया।
जानकारी के अनुसार समारोह कार्यक्रम का आरम्भ विधायक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान शिक्षको ने विधायक विनोद कुमार सिंह ने अंतर जिला शिक्षकों का स्थानांतरण को लेकर सदन में आवाज उठाने की मांग किया। इस दौरान विधायक सिंह ने शिक्षको और सरकारी कर्मी के द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम की सराहना की।
विधायक सिंह ने कहा कि आपने अपनी पुरानी पेंशन लागु करने की लड़ाई में हमें पने साथी के रुप में चुना यह काबिले तारीफ़ है। उन्होने कहा कि एक लंबी लड़ाई सड़को पर आपने लड़ी। जिसका परिणाम यह हुआ कि सरकार को पुरानी पेंशन को लागू करना पड़ा। जाहिर सी बात है कि सरकार चुनी जाती है जनता के सवालों को उनकी मांगो को पुरा करने के लिए।
इस दौरान ऐसा भी हुआ होगा कि इस लड़ाई में ऐसे भी लोग हैं जो सेवानिर्वित हो गये। लेकिन यह लड़ाई अपनी पीढ़ियों के लिए लड़ी है। विधायक सिंह ने सेवा कर्मियो को आश्वस्त किया कि जल्द ही स्वास्थ्य सुविधा का लाभ भी सरकारी स्तर से दिलाया जायेगा।
मौके पर सूर्यदेव कुमार यादव, प्रधानाध्यापक संजय कुमार, मुन्ना कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद, खूबलाल पंडित आदि मौजूद थे।
273 total views, 2 views today