गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में स्थानीय नगर परिषद चुनाव को लेकर इन दिनों सरगर्मी बढ़ गयी है। नगर परिषद हाजीपुर के लिये वार्ड पार्षद, सभापति ओर उप सभापति चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया 10 सितम्बर से शुरू हो गया है, जो आगामी 19 सितम्बर तक चलेगी।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष नगर परिषद चुनाव में सरकार की आरक्षण नीति के कारण हाजीपुर नगर परिषद के सभापति औऱ उपसभापति का दोनों पद अनुसूचित जाति की महिला के लिये आरक्षित हो जाने की वजह से नगर परिषद के सभी पुराने खिलाड़ी संशय की स्थिति में हैं।
दूसरी ओर वार्डो के परिसीमन से हाजीपुर नगर परिषद में अगल बगल के पंचायतों को शामिल करने से नगर परिषद में वार्डो की संख्या अब 45 हो गई है और परिषद क्षेत्र में डेढ़ लाख से अधिक मतदाता हो गए हैं। जिससे सभी वार्डो के पुराने पार्षदों का क्षेत्र बदल गया है।
आलम यह है कि हाजीपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति रमा निषद ने अपने सांसद पति (मुजफ्फरपुर के सांसद) अजय निषाद के साथ बीते 14 सितंबर को ज वार्ड क्रमांक एक से वार्ड पार्षद के लिये नामांकन दाखिल किया।
पूर्व उप सभापति विजय कुमार का वार्ड महिला के लिए आरक्षी होने पर परिवार की महिला को पार्षद पद के लिये नामांकन दाखिल कराया गया। यहां मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का पद अनुसूचित जाति की महिला के लिये रिजर्व होने पर सभी ग्रुप के लोग उम्मीदवार की खोज में हैं।
191 total views, 1 views today