पेटरवार में झामुमो समर्थक खूब नाचे, थिरके एवं खुशियां मनाई
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। राज्य के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो, गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, व् बबीता देवी सहित झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी के 15 सितंबर को पेटरवार स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
मालूम हो कि, चिर प्रतिक्षित मांग 1932 खतियान नीति लागू होने की प्रथम सीढी राज्य केबिनेट में ध्वनिमत से पास होने पर अपार हर्षित हुए। शिक्षा मंत्री के यहां पहुंचने के पहले से जुटे पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और काफी संख्या में आम रहिवासियों ने नेताओं को फूल मालाओं से लाद दिया और बैंड बाजा के बीच उनका जोरदार स्वागत किया।
प्रधान कार्यालय पेटरवार से हर्ष यात्रा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर हजारों समर्थक खुशी में झूमते, नाचते, सड़क पर आगे बढ़ रहे थे। नेतागण आगे आगे चल रहे थे। पार्टी समर्थकों से लेकर आम जनमानस तक सबों में अभूतपूर्व उत्साह और चेहरे पर भारी खुशी के भाव झलक रहा था।
पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद भी खुद को न रोक सके और ढोल बजाते हुए थीरकने लगे। समर्थकों का उत्साह एवं जोश और अधिक बढ़ गया। समर्थकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद, शिबू सोरेन जिंदाबाद, टाइगर जगरनाथ महतो जिंदाबाद, योगेंद्र प्रसाद जिंदाबाद, आदि।
बबीता देवी जिंदाबाद, हीरालाल मांझी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। समर्थकों ने हेमंत है तो हिम्मत है, और हेमंत है तो झारखंड और झारखंडी भावना का आदर है, विकास है के नारे भी लगाए।
168 total views, 1 views today