साभार/ पटना। बिहार में अररिया लोकसभा सीट और जहानाबाद व भभुआ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी ने बड़ी जीत दर्ज की है और अररिया लोकसभा सीट पर भी पार्टी की जीत तय माना जा रही है। बिहार की सियासी पिच पर लालू और नीतीश के बीच सीधी लड़ाई में आरजेडी के लिए यह बड़ी जीत मानी जा रही है। वहीं बीजेपी के खाते में भभुआ विधानसभा सीट आई है।
बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर 22वें राउंड की काउंटिंग के बाद लालू की पार्टी 57,791 वोटों से आगे चल रही है। वहीं जहानाबाद में आरजेडी ने 35036 वोटों से बड़ी जीत हासिल की है। वहीं भभुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी करीब 10 हजार वोट से आगे है।
अररिया सीट पर आरजेडी के सरफराज आलम बीजेपी के प्रदीप कुमार सिंह से करीब 43 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की साख दांव पर मानी जा रही थी। अररिया लोकसभा सीट आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन की मृत्यु के बाद खाली हुई। उनके बेटे सरफराज आलम को इस सीट पर आरजेडी ने चुनावी मैदान में उतारा। सरफराज पहले सत्तारूढ़ जेडीयू के विधायक रह चुके हैं।
अररिया लोकसभा सीट पर 59 फीसदी मतदान हुआ था। 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद इस सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट पर आरजेडी की ओर से तस्लीमुद्दीन ने बड़ी जीत दर्ज की थी।
जहानाबाद विधानसभा सीट में जीती आरजेडी : जहानाबाद विधानसभा सीट पर आरजेडी के कुमार कृष्ण मोहन ने जेडीयू के अभिराम वर्मा को बडे़े अंतर से मात दी। बड़ी बढ़त बनाई है। आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के निधन के बाद जहानाबाद विधानसभा सीट खाली हुई। आरजेडी ने यहं 35036 वोटों से जीत दर्ज की।
भभुआ विधानसभा सीट में बीजेपी की जीत : बिहार उपचुनाव में एकमात्र भभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी को राहत मिली। यहां बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडे ने कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल से 15 हजार से अधिक अंतर पर जीत दर्ज की है। भभुआ सीट बीजेपी विधायक आनंदभूषण पांडेय के निधन के बाद खाली हो गई थी।
320 total views, 2 views today