एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सहारा से भुगतान समस्या को लेकर सहारा कर्मी इनदिनों खासे परेशान हाल हैं। इसे लेकर कार्यकर्ताओं एवं जमाकर्ताओ के बीच आयेदिन परिपक्वता भुगतान को लेकर तू-तू मैं-मैं होना आम हो गया है।
भुगतान समस्या समाधान को लेकर सहारा के कार्यकर्ता जगह-जगह लगातार बैठक कर आंदोलन की रुपरेखा तैयार करने में लगे हैं। इसी क्रम में 15 सितंबर को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जरिडीह बाजार फ्रेंचाइजी में दर्जनों सहारा कर्मी जुटे।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में उपस्थित स्थानीय सहारा कर्मी से संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले आंदोलन करने का आह्वान किया गया।
आयोजित बैठक में मुख्य रूप से फुसरो के सहारा कर्मी राकेश कुमार रोशन सहित गणेश कुमार वर्णवाल, सुरज उपाध्याय, भागीरथ यादव, रवि शंकर तिवारी, आमोद सिंह, संजीत कुमार, जे के श्रीवास्तव, राम निवास तिवारी, रिजवान अहमद, संजीत कुमार वर्णवाल के अलावा बड़ी संख्या में सहारा कर्मी उपस्थित थे।
487 total views, 2 views today