मुंबई। ओरिएंटल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित विभिन्न कॉलेजों के छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन 14 मार्च को वाशी स्थित सिडको भवन में किया गया है। इस समारोह में उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र व उपाधि देकर नवाजा जाएगा।
नवी मुंबई के वाशी में आयोजित दीक्षांत समारोह का शुभारंभ शाम 4 बजे से किया जाएगा। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संस्था (ओरिएंटल एजुकेशन सोसाइटी) के अध्यक्ष व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर जावेद खान और मुंबई हाईकोर्ट के न्यायधीश पी डी कोड़े होंगे।
इस समारोह में ओरिएंटल एजुकेशन सोसाइटी सानपाड़ा द्वारा संचालित ओरिएंटल मैनेजमेंट महाविद्यालय वाशी, सानपाड़ा विज्ञान एवं वणिज्य महाविद्यालय, ओरिएंटल फार्मेसी महाविद्यालय, ओरिएंटल एजुकेशन महाविद्यालय और ओरिएंटल लॉ महाविद्यालय का समावेश है। इन सभी महाविद्यालय के उर्त्तीण विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र देकर नवाजा जाएगा।
इस मौके पर विशेष रूप से राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मा. ऐ पी भंगाले, बुरहानी महाविद्यालय भयखला के प्राध्यापक डॉ हैदर इ. करेर एवं सीटेस लैब के संचालक कृष्णा अय्यर उपस्थित रहेंगे। इस समारोह का संचालन संस्था के प्रबंधक वसीम खान करेंगे।
386 total views, 2 views today