प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झामुमो नेता बैजनाथ महतो ने झारखंड सरकार के कैबिनेट के द्वारा 1932 खतियान एवं 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण मंजूरी का स्वागत किया है।
इस अवसर पर 14 सितंबर की संध्या उन्होंने कहा हेमन्त सरकार ने यह साबित कर दिया है कि जेएमएम ने जो वादे किए थे, वह हर हाल में पूरा किया जा रहा है। कैबिनेट के इस निर्णय पर झारखंड के तमाम जनता, मूलवासी, आदिवासी भाइयों को साधुवाद। आज सही मायने में झारखंड अलग राज्य निर्माण का निर्णय 22 वर्षो बाद चरितार्थ हुआ है।
उन्होंने कहा कि अब झारखंड की जनता को न सिर्फ झारखंडी होने पर सही मायने में गर्व की अनुभूति हो रही है, बल्कि युवाओं को अब रोजगार के लिए दूसरे प्रांतों में रोजगार के लिए भटकने से भी बहुत हद तक मुक्ति मिलेगी। झारखंड अलग राज्य लड़ाई के नायक दिशुम गुरु शिबू सोरेन एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आभार। कहा कि हेमंत है तो मुमकिन है।
201 total views, 1 views today