साभार/ गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती की जोड़ी सत्ताधारी बीजेपी पर भारी पड़ती दिख रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ माने जाने वाली गोरखपुर सीट और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार ने बढ़त बनाई हुई है। जारी काउंटिंग में अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (एसपी) दोनों ही सीटों पर बड़े अंतरों से आगे चल रही है।
बता दें कि गोरखपुर की सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जबकि फूलपुर की सीट पर उपचुनाव डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की वजह से हुआ। गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद और फूलपुर से सपा के नागेन्द्र सिंह पटेल ने 25,870 वोटों से निर्णायक बढ़त बना ली है जबकि फूलपुर में नागेन्द्र 38,498 वोट से आगे चल रहे हैं। उपचुनाव में हुई कम वोटिंग प्रतिशत भी सभी दलों के लिए चिंता का सबब है। गोरखपुर में 43 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि फूलपुर में करीब 37 फ़ीसदी मतदान हुआ।
353 total views, 2 views today