मुंबई। डीबीसी प्री प्राइमरी स्कूल द्वारा नर्सरी, जूनियर के. जी और सीनियर के.जी के नन्हे मुन्ने छात्रों का वर्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज के ग्राउंड में संपन्न हुआ। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ. मनीष शर्मा और दादी वासवानी ने संयुक्त रूप से श्रीफल फोड़कर किया गया। इस मौके पर छात्रों के अभिभावकों को प्रिंसिपल शोभा सेठी ने विशेष रूप से निमंत्रण देकर बुलाया था।
चेंबूर के कलेक्टर कॉलोनी में स्थित डीबीसी स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट की शुरुआत 50 मीटर की रेस से की गई। आप कल्पना कीजिये की मासूम छात्रों ने कितनी खूबसूरती से गिरते पड़ते इस रेस को पूरा किया होगा। दिल को गुदगुदाने वाले मासूम छात्रों का हर खेल अपने आप मे अनोखा और निराला था। कहने का मतलब यह कि इस मीट में प्रतिभागियों से अधिक दर्शक बने इन छात्रों के अभिभावकों ने लुत्फ उठाया।
डीबीसी प्राइमरी स्कूल के नर्सरी, जूनियर के.जी और सीनियर के.जी के मासूम छात्रों का शानदार प्रदर्शन स्पोर्ट्स वर्ल्ड में इतिहास रचेगा। डीबीसी की प्रिंसिपल शोभा सेठी के मार्गदर्शन में अभिभावकों और मेहमानों के लिए भी सोलो सांग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस तरह छात्रों के साथ साथ उनके अभिभावक भी स्पोर्ट्स डे का हिस्सा बने। बहरहाल इस मौके पर डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. वर्षो गट्टू, डॉ. प्रकाश लुल्ला, वीईएस के विभिन्न विभागों से जुड़ी महिमा नवानी, बलवीर कौर धारीवाल, निलम कनोजिया आदि मौजूद थी। स्पोर्ट्स डे को सफल बनाने में स्कूल की शिक्षिकाएं और वॉलेंटियर्स के रूप में चौथी के छात्रों ने अहम भूमिका निभाई।
463 total views, 2 views today