प्रहरी संवाददाता/मुंबई। एयर मार्शल एपी सिंह अति विशिष्ट सेवा मेडल एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान और श्रीमती सरिता सिंह, अध्यक्ष वायु सेना पत्नी कल्याण संघ (क्षेत्रीय) ने 12 सितंबर को वायु सेना स्टेशन सोनेगांव (Air Force Station Sonegaon) का दौरा किया।
इस अवसर पर, एयर मार्शल के साथ स्टेशन के अन्य प्रमुख कर्मियों के साथ स्टेशन कमांडर, वायु सेना स्टेशन सोनेगांव द्वारा प्राप्त किया गया। एयर मार्शल (Air Marshal) ने स्टेशन की परिचालन की तैयारी का आकलन किया और प्रशासनिक पहलुओं का जायजा लिया, इसके आलावा वायु योद्धाओं के साथ बातचीत की।
206 total views, 1 views today