एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला में नगर निकाय के चुनाव के अधिसूचना के तीसरे दिन 12 सितंबर को भी नामांकन कराने वाले उम्मीदवार वोटर लिस्ट के लिए दिन भर परेशान रहे, लेकिन वोटर लिस्ट नहीं मिला। फलतः अनुमंडल कार्यालय में अपने समर्थक एवं प्रस्तावक के साथ नामांकन कराने आये उम्मीदवार को बैरंग लौटना पड़ा। उक्त जानकारी ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि सुबह निर्वाचन काउंटर पर वोटर लिस्ट मांगने पर निर्वाचन आयोग के साइट्स से वोटर लिस्ट डाउनलोड कर नामांकन कराने को कहा गया। कुछ उम्मीदवार वोटर लिस्ट डाउनलोड कर जब नामांकन कराने आये तो डाउनलोड वोटर लिस्ट के क्रमांक से काउंटर पर उपलब्ध वोटर लिस्ट से मैच नहीं किया। दोनों के क्रमांक में बड़ा अंतर पाया गया। इससे वहां हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई।
भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इसकी शिकायत नगर परिषद निर्वाची पदाधिकारी सह ताजपुर बीडीओ मनोज कुमार से की। बीडीओ ने जांच में आरोप सही पाकर अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी को अवगत कराया।
तत्पश्चात अधिकारी ने काउंटर पर उपलब्ध वोटर लिस्ट के अनुसार नामांकन कराने को कहा। शाम तक वोटर लिस्ट मिलने का आश्वासन भी मिला लेकिन कार्यालय बंद होने तक वोटर लिस्ट नहीं मिला। फलतः उम्मीदवार अपने समर्थक एवं प्रस्तावक के साथ बैरंग लौट गये।
ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने इस मामले की जांच कर 13 सितंबर से नाजिर रसीद काटकर वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने के साथ ही नवगठित नगर निकाय में बकाया एनओसी, समर्थक एवं प्रस्तावक का एनओसी आदि पर स्पष्ट निर्देश देने की मांग की है।
208 total views, 2 views today