विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बेरोजगार संघर्ष समिति द्वारा विभिन्न मांगो को लेकर किए जा रहे आंदोलन आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया।ओएनजीसी प्रबंधन ने इसके लिए आंदोलनकारियों से दुर्गा पूजा तक का समय मांगा।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में हजारी पंचायत के खुदगड्ढा गांव के निकट ओएनजीसी प्लांट के सामने 12 सितंबर को स्थानीय विस्थापित बेरोजगार संघर्ष समिति का आंदोलन आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है।
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष गणेश यादव एवं सचिव राजकुमार ने कहा कि बेरमो एसडीओ, ओएनजीसी और समिति पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई। वार्ता में ओएनजीसी प्रबंधन ने दुर्गा पूजा तक समय मांगा है। तब तक आंदोलन को स्थगित रखा जाएगा।
आंदोलनकारी नेताओं ने कहा कि सीएसआर योजना के तहत विकास योजनाओं पर सहमति बनी है, मगर रोजगार देने के सवाल पर अभी भी सवालिया निशान लगा है।
वार्ता में बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, गोमियां सीओ संदीप अनुराग टोपनो, ओएनजीसी के पदाधिकारी के अलावा समिति की ओर से पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, माकपा नेता रामचंद्र ठाकुर, समिति के अध्यक्ष गणेश यादव, सचिव राजकुमार, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, सोमनाथ गंझू, अर्जुन प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति सहित अन्य शामिल थे।
बताया गया कि पूर्व में हुए समझौता के तहत प्लांट में आवश्यकता एवं योग्यता के आधार पर कुशल एवं अकुशल कार्यों में राज्य सरकार के मानकों के आधार पर स्थानीय ग्रामीणों को काम पर रखने पर विचार किया जायेगा।
पूर्व निर्मित हजारी पेयजल योजना अंतर्गत मोटर पंप, इंटेक वेल का संचालन एवं रख रखाव, शिक्षा को बढ़ावा देना, तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आईटीआई एवं नर्सिंग कोर्स का आयोजन करने,
कौशल विकास के लिए चार स्थानों में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना, आदि।
एक चिकित्सा वाहन मुहैया कराना एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन, ओएनजीसी के पाइपलाइन लगाने के दौरान हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा, पेट्रोलियम और खनिज पाइप लाइन (भूमि उपयोग के अधिकार का अर्जन) अधिनियम 1962 के तहत सक्षम प्राधिकार के द्वारा निष्पादित कराना शामिल है।
241 total views, 2 views today