प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) के जन्मदिन से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक भाजपा पूरे राज्य में सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसे लेकर सभी शक्ति केंद्रों में बैठक की जाएगी। उक्त बातें फुसरो नगर मंडल अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय ने 12 सितंबर को कही।
उन्होंने बताया कि इसके लिए तीन प्रभारी दिनेश सिंह, टुनटुन तिवारी और दिनेश यादव बनाये गये है। पांडेय ने बताया कि आगामी 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया है।
जिसमें 17 सितंबर को फुसरो नगर क्षेत्र में रक्तदान शिविर, 18 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 19 सितंबर को दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग वितरण, 20 सितंबर को टीवी मुक्त भारत के लिए जन जागरण, 21 सितंबर को कोरोना बूस्टर डोज के लिए जन जागरण, 22 सितंबर को किसान मोर्चा द्वारा पौधारोपण, 23 सितंबर को स्वच्छता अभियान अमृत सरोवर, आदि।
24 सितंबर को जल संरक्षण जन जागरण, 26 सितंबर को एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान, 27 सितंबर को वोकल फोर लोकल एवं 2 अक्टूबर को खादी के उत्पाद खरीदने जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देना शामिल है। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने पर बल दिया गया है।
138 total views, 2 views today