प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना के हद में पोखरिया पंचायत के बुढा बखरी टोला स्थित एक कुआं से 11 सितंबर को संदिग्ध हालत में महिला का शव बरामद किया गया। महिला के शव की पहचान उसी गांव निवासी अर्जून महतो की 48 वर्षीय पत्नी गेंदीया देवी के रूप में की गई।
परिजनों के अनुसार उक्त महिला जब सुबह होने पर घर में नही दिखी तब परिजनों ने महिला की खोज बीन शुरु कर दी। जब कहीं अता पता नही चला तब रिश्तेदार वालों व ग्रामीणों ने घर के पीछे कुआं में झगर से सर्च किया तब महिला के शव को देखा गया।
इसकी सुचना रहिवासियों ने बगोदर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कुंआ से निकाला और बगोदर थाना लाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल (Giridih Sadar Hospital) भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है।
घटना को लेकर बगोदर थाना प्रभारी नितिश कुमार ने कहा कि मामले में किसी प्रकार का आवेदन पुलिस को नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा की हत्या है या आत्महत्या। घटना के बाद स्थानीय मुखिया प्रदीप महतो और पंसस गौतम कुमार ने उक्त घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
231 total views, 1 views today