चक्षु चिकित्सालय में नम्रमुनि का 52वां जन्म जयंती समारोह का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी जगजीवनजी महाराज चक्षु चिकित्सालय परिसर में 11 सितंबर को जैन समाज के राष्ट्र संत नम्र मुनि का 52वां जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के अनुयायी उपस्थित थे। यहां सौ गरीब बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक किट का वितरण किया गया साथ हीं गायों को भोजन कराया गया।

उक्त जानकारी देते हुए जैन समाज के मीडिया प्रभारी हरीश दोशी उर्फ राजू भाई ने कहा कि 11 सितंबर को नम्र मुनि महाराज के 52वें जन्म जयंती समारोह के अवसर पर साध्वी रत्न प्रवचन चंदिका दर्शना जी तथा साध्वी स्वाति जी के सानिध्य में एक धर्म सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पारसधाम कोलकाता के अर्हम युवा ग्रुप, जैन संघ झरिया, धनबाद, बेरमो, रामगढ़, पेटरवार जैन संघ आदि के जैन धर्मावलंबी सैकड़ों की संख्या में धर्म सभा में शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जीव दया का कार्य किया गया, जिसमें गौशाला में गायों को हरी सब्जी एवं चारा खिलाई गई। इसके अलावा 100 गरीब बच्चों के बीच पाठ्यक्रम कीट का वितरण किया गया।

आयोजित जन्म जयंती के अवसर पर मुख्य रूप से पारसधाम कोलकाता से जयेस भाई मेहता, जीतू भाई मेहता, जसवीर सेठ, अनिल भाई साह, महेश भाई वोरा, हिमांशु दोशी, दीपक उदाणी, राजेश पांणडया, अनंत माटलिया, महेंद्र सांघवी, प्रवीण भाई, राजू मेहता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जैन समाज के मीडिया प्रभारी हरीश दोषी उर्फ राजू भाई ने की।

इस अवसर पर जैन ज्योति प्रदाता जयंत मुनि अमर रहे के जयघोष के साथ पूरा वातावरण हर्षमय हो गया।इस संबंध में राजू भाई ने बताया कि जयंत मुनि महाराज के सौंवा जन्म जयंती को स्वर्ण जयंती के रूप में मनाने का आह्वान किया गया। जिसमें पूर्वी भारत के तमाम जैन मंदिरों एवं मठों में आगामी 4 अक्टूबर से अगले वर्ष 3 अक्टूबर तक लगातार 1 वर्ष हर संघ परमार्थ एवं मानव सेवा का कार्य किया जाएगा।

 223 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *